Bible Versions
Bible Books

:

1. शमूएल के विषय में समाचार पूरे इस्राएल में फैल गया। एली बहुत बूढ़ा हो गया था। उसके पुत्र यहोवा के सामने बुरा काम करते रहे। PS उस समय, पलिश्ती इस्राएल के विरुद्ध युद्ध करने के लिये तैयार हुए। इस्राएली पलिश्तियों के विरुद्ध लड़ने गए। इस्राएलियों ने अपना डेरा एबेनेजेर में डाला। पलिश्तियों ने अपना डेरा अपेक में डाला।
1. And the word H1697 of Samuel H8050 came H1961 to all H3605 Israel H3478 . Now Israel H3478 went out H3318 against H7125 the Philistines H6430 to battle H4421 , and pitched H2583 beside H5921 Ebenezer H72 : and the Philistines H6430 pitched H2583 in Aphek H663 .
2. {पलिश्तियों ने इस्राएलियों को हराया} PS पलिश्तियों ने इस्राएल पर आक्रमण करने की तैयारी की। युद्द आरम्भ हो गया। पलिश्तियों ने इस्राएलियों को हरा दिया। PEPS पलिश्तियों ने इस्राएल की सेना के लगभग चार हजार सैनिकों को मार डाला।
2. And the Philistines H6430 put themselves in array H6186 against H7125 Israel H3478 : and when they joined H5203 battle H4421 , Israel H3478 was smitten H5062 before H6440 the Philistines H6430 : and they slew H5221 of the army H4634 in the field H7704 about four H702 thousand H505 men H376 .
3. इस्राएलियों के बाकी सैनिक अपने डेरे में लौट गए। इस्राएल के अग्रजों (प्रमुखों) ने पूछा, “यहोवा ने पलिश्तियों को हमें क्यों पराजित करने दिया? हम लोग शीलो से वाचा के सन्दूक को ले आयें। इस प्रकार, परमेश्वर हम लोगों के साथ युद्ध में जायेगा। वह हमें हमारे शत्रुओं से बचा देगा।” PEPS
3. And when the people H5971 were come H935 into H413 the camp H4264 , the elders H2205 of Israel H3478 said H559 , Wherefore H4100 hath the LORD H3068 smitten H5062 us today H3117 before H6440 the Philistines H6430 ? Let us fetch H3947 H853 the ark H727 of the covenant H1285 of the LORD H3068 out of Shiloh H4480 H7887 unto H413 us, that , when it cometh H935 among H7130 us , it may save H3467 us out of the hand H4480 H3709 of our enemies H341 .
4. इसलिये लोगों ने वयक्तियों को शीलो में भेजा। वे लोग सर्वशक्तिमान यहोवा के वाचा के सन्दूक को ले आए। सन्दूक के ऊपर करूब(स्वर्गदूत) हैं और वे उस आसन की तरह है जिस पर यहोवा बैठता है। एली के दोनों पुत्र, होप्नी और पीनहास सन्दूक के साथ आए। PEPS
4. So the people H5971 sent H7971 to Shiloh H7887 , that they might bring H5375 from thence H4480 H8033 H853 the ark H727 of the covenant H1285 of the LORD H3068 of hosts H6635 , which dwelleth H3427 between the cherubims H3742 : and the two H8147 sons H1121 of Eli H5941 , Hophni H2652 and Phinehas H6372 , were there H8033 with H5973 the ark H727 of the covenant H1285 of God H430 .
5. जब यहोवा के वाचा का सन्दूक डेरे के भीतर आया, तो इस्राएलियों ने प्रचण्ड उद्घोष किया। उस उद्घोष से धरती काँप उठी।
5. And when the ark H727 of the covenant H1285 of the LORD H3068 came H935 into H413 the camp H4264 , all H3605 Israel H3478 shouted H7321 with a great H1419 shout H8643 , so that the earth H776 rang H1949 again.
6. पलिश्तियों ने इस्राएलियों के उद्घोष को सुना। उन्होंने पूछा, “हिब्रू लोगों के डेरे में ऐसा उद्घोष क्यों हैं?” PEPS तब पलिश्तियों को ज्ञात हुआ कि इस्राएल के डेरे में वाचा का सन्दूक आया है।
6. And when the Philistines H6430 heard H8085 H853 the noise H6963 of the shout H8643 , they said H559 , What H4100 meaneth the noise H6963 of this H2063 great H1419 shout H8643 in the camp H4264 of the Hebrews H5680 ? And they understood H3045 that H3588 the ark H727 of the LORD H3068 was come H935 into H413 the camp H4264 .
7. पलिश्ती डर गए। पलिश्तियों ने कहा, “परमेश्वर उनके डेरे में गया है! हम लोग मुसीबत में हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
7. And the Philistines H6430 were afraid H3372 , for H3588 they said H559 , God H430 is come H935 into H413 the camp H4264 . And they said H559 , Woe H188 unto us! for H3588 there hath not H3808 been H1961 such a thing H2063 heretofore H865 H8032 .
8. हमें चिन्ता है! इन शक्तिशाली परमेश्वर से हमें कौन बचा सकता है? ये वही परमेश्वर है जिसने मिस्रियों को वे बीमारियाँ और महामारियाँ दी थी।
8. Woe H188 unto us! who H4310 shall deliver H5337 us out of the hand H4480 H3027 of these H428 mighty H117 Gods H430 ? these H428 are the Gods H430 that smote H5221 H853 the Egyptians H4714 with all H3605 the plagues H4347 in the wilderness H4057 .
9. पलिश्तियों साहस करो! वीर पुरूषों की तरह लड़ो! बीते समय में हिब्रू लोग हमारे दास थे। इसलिए वीरों की तरह लड़ो नहीं तो तुम उनके दास हो जाओगे।” PEPS
9. Be strong H2388 , and quit H1961 yourselves like men H376 , O ye Philistines H6430 , that ye be not servants H3645 H5647 unto the Hebrews H5680 , as H834 they have been H5647 to you: quit H1961 yourselves like men H376 , and fight H3898 .
10. पलिश्ती वीरता से लड़े उन्होंने इस्राएलियों को हरा दिया। हर एक इस्राएली योद्धा अपने डेरे में भाग गया। इस्राएल के लिये यह भयानक पराजय थी। तीस हजार इस्राएली सैनिक मारे गए।
10. And the Philistines H6430 fought H3898 , and Israel H3478 was smitten H5062 , and they fled H5127 every man H376 into his tent H168 : and there was H1961 a very H3966 great H1419 slaughter H4347 ; for there fell H5307 of Israel H4480 H3478 thirty H7970 thousand H505 footmen H7273 .
11. पलिश्तियों ने उनसे परमेश्वर का पवित्र सन्दूक छीन लिया और उन्होने एली के दोनों पुत्रों, होप्नी और पीनहास को मार डाला। PEPS
11. And the ark H727 of God H430 was taken H3947 ; and the two H8147 sons H1121 of Eli H5941 , Hophni H2652 and Phinehas H6372 , were slain H4191 .
12. उस दिन बिन्यामीन परिवार का एक व्यक्ति युद्ध से भागा। उसने अपने शोक को प्रकट करने के लिये अपने वस्त्रों को फाड़ डाला और अपने सिर पर धूलि डाल ली।
12. And there ran H7323 a man H376 of Benjamin H1144 out of the army H4480 H4634 , and came H935 to Shiloh H7887 the same H1931 day H3117 with his clothes H4055 rent H7167 , and with earth H127 upon H5921 his head H7218 .
13. जब यह व्यक्ति शीलो पहँुचा तो एली अपनी कुर्सी पर नगर द्वार के पास बैठा था। उसे पमेश्वर के पवित्र सन्दूक के लिये चिंता थी, इसीलिए वह प्रतीक्षा में बैठा हुआ था। तभी विन्यामीन परिवार समूह का वह व्यक्ति शीलो में आया और उसने दुःखभरी सूचना दी। नगर के सभी लोग जोर से रो पड़े।
13. And when he came H935 , lo H2009 , Eli H5941 sat H3427 upon H5921 a seat H3678 by the wayside H3197 H1870 watching H6822 : for H3588 his heart H3820 trembled H2730 for H5921 the ark H727 of God H430 . And when the man H376 came H935 into the city H5892 , and told H5046 it , all H3605 the city H5892 cried out H2199 .
14. (14-15) एली अट्ठानवे वर्ष का बूढ़ा और अन्धा था, एली ने रोने की आवाज सुनी तो एली ने पूछा, “यह जोर का शोर क्या है?” PEPS वह बिन्यामीन व्यक्ति एली के पास दौड़ कर गया और जो कुछ हुआ था उसे बताया।
14. And when Eli H5941 heard H8085 H853 the noise H6963 of the crying H6818 , he said H559 , What H4100 meaneth the noise H6963 of this H2088 tumult H1995 ? And the man H376 came H935 in hastily H4116 , and told H5046 Eli H5941 .
15. बिन्यामीनी व्यक्ति ने कहा कि “मैं आज युद्ध से भाग आया हूँ!” PEPS एली ने पूछा, “पुत्र, क्या हुआ?” PEPS
15. Now Eli H5941 was ninety H8375 and eight H8083 years H8141 old H1121 ; and his eyes H5869 were dim H6965 , that he could H3201 not H3808 see H7200 .
16. बिन्यामीनी व्यक्ति ने उत्तर दिया, “इस्राएली पलिश्तियों के मुकाबले भाग खड़े हुए हैं। इस्राएली सेना ने अनेक योद्धाओं को खो दिया है। तुम्हारे दोनों पुत्र मारे गए हैं और पलिश्ती परमेश्वर के पवित्र सन्दूक को छीन लो गये हैं।” PEPS
16. And the man H376 said H559 unto H413 Eli H5941 , I H595 am he that came H935 out of H4480 the army H4634 , and I H589 fled H5127 today H3117 out of H4480 the army H4634 . And he said H559 , What H4100 is H1961 there done H1697 , my son H1121 ?
17. जब बिन्यामीनी व्यक्ति ने परमेश्वर के पवित्र सन्दूक की बात कही, तो एली द्वार के निकट अपनी कुसी से पीछे गिर पड़ा और उसकी गर्दन टूट गई। एली बूढ़ा और मोटा था, इसलिये वह वहीं मर गया। एली बीस वर्ष तक इस्राएल का अगुवा रहा। PS
17. And the messenger H1319 answered H6030 and said H559 , Israel H3478 is fled H5127 before H6440 the Philistines H6430 , and there hath been H1961 also H1571 a great H1419 slaughter H4046 among the people H5971 , and thy two H8147 sons H1121 also H1571 , Hophni H2652 and Phinehas H6372 , are dead H4191 , and the ark H727 of God H430 is taken H3947 .
18. {गौरव समाप्त हो गया} PS एली की पुत्रवधू, पीनहास की पत्नी, उन दिनों गर्भवती थी। यह लगभग उसके बच्चे के उत्पन्न होने का समय था। उसने यह समाचार सुना कि परमेश्वर का पवित्र सन्दूक छीन लिया गया है। उसने यह भी सुना कि उसके ससुर एली की मृत्यु हो गई है और सका पति पीनहास मारा गया है।। ज्यों ही उसने यह सामचार सुना, उसको प्रसव पीड़ा आरम्भ हो गई और उसने अपने बच्चे को जन्म देना आरम्भ किया।
18. And it came to pass H1961 , when he made mention H2142 of H853 the ark H727 of God H430 , that he fell H5307 from off H4480 H5921 the seat H3678 backward H322 by H1157 the side H3027 of the gate H8179 , and his neck H4665 broke H7665 , and he died H4191 : for H3588 he was an old H2204 man H376 , and heavy H3515 . And he H1931 had judged H8199 H853 Israel H3478 forty H705 years H8141 .
19. उसके मरने से पहले जो स्त्रियाँ उसकी सहायता कर रही थीं उन्होने कहा, “दुःखी मत हो! तुम्हें एक पुत्र उत्पन्न हुआ है।” PEPS किन्तु एली की पुत्रवधू ने तो उत्तर ही दिया, ही उस पर ध्यान दिया।
19. And his daughter H3618 -in-law, Phinehas H6372 ' wife H802 , was with child H2030 , near to be delivered H3205 : and when she heard H8085 H853 the tidings H8052 that the ark H727 of God H430 was taken H3947 , and that her father H2524 -in-law and her husband H376 were dead H4191 , she bowed herself H3766 and travailed H3205 ; for H3588 her pains H6735 came H2015 upon H5921 her.
20. एली की पुत्रवधू ने कहा, “इस्राएल का गौरव अस्त हो गया!” इसल्यिे उसने बच्चे का नाम ईकाबोद रखा और बस वह तभी मर गई। उसने अपने बच्चे का नाम ईकाबोद रखा क्योंकि परमेश्वर का पवित्र सन्दूक चला गया था और उसके ससुर एवं पति मर गए थे।
20. And about the time H6256 of her death H4191 the women that stood H5324 by her said H1696 unto H5921 her, Fear H3372 not H408 ; for H3588 thou hast born H3205 a son H1121 . But she answered H6030 not H3808 , neither H3808 did she regard H7896 H3820 it .
21. उसने कहा, “इस्राएल का गौरव अस्त हुआ।” उसने यह कहा, क्योंकि पलिश्ती परमेश्वर का सन्दूक ले गये। PE
21. And she named H7121 the child H5288 Ichabod H350 , saying H559 , The glory H3519 is departed H1540 from Israel H4480 H3478 : because H413 the ark H727 of God H430 was taken H3947 , and because H413 of her father H2524 -in-law and her husband H376 .
22.
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×