Bible Versions
Bible Books

:
-

1. यदि तू आकाश चीर कर धरती पर नीचे उतर आये
तो सब कुछ ही बदल जाये।
तेरे सामने पर्वत पिघल जाये।
1. Oh that H3863 thou wouldest rend H7167 the heavens H8064 , that thou wouldest come down H3381 , that the mountains H2022 might flow down H2151 at thy presence H4480 H6440 ,
2. पहाड़ों में लपेट उठेंगी।
वे ऐसे जलेंगे जैसे झाड़ियाँ जलती हैं।
पहाड़ ऐसे उबलेंगे जैसे उबलता पानी आग पर रखा गया हो।
तब तेरे शत्रु तेरे बारे में समझेंगे।
जब सभी जातियाँ तुझको देखेंगी तब वे भय से थर—थर काँपेंगी।
2. As when the melting H2003 fire H784 burneth H6919 , the fire H784 causeth the waters H4325 to boil H1158 , to make thy name H8034 known H3045 to thine adversaries H6862 , that the nations H1471 may tremble H7264 at thy presence H4480 H6440 !
3. किन्तु हम सचमुच नहीं चाहते हैं
कि तू ऐसे कामों को करे कि तेरे सामने पहाड़ पिघल जायें।
3. When thou didst H6213 terrible things H3372 which we looked not for H6960 H3808 , thou camest down H3381 , the mountains H2022 flowed down H2151 at thy presence H4480 H6440 .
4. सचमुच तेरे ही लोगों ने तेरी कभी नहीं सुनी।
जो कुछ भी तूने बात कही सचमुच तेरे ही लोगों ने उन्हें कभी नहीं सुना।
तेरे जैसा परमेश्वर किसी ने भी नहीं देखा।
कोई भी अन्य परमेश्वर नहीं, बस केवल तू है।
यदि लोग धीरज धर कर तेरे सहारे की बाट जोहते रहें, तो तू उनके लिये बड़े काम कर देगा।
4. For since the beginning of the world H4480 H5769 men have not H3808 heard H8085 , nor H3808 perceived by the ear H238 , neither H3808 hath the eye H5869 seen H7200 , O God H430 , beside H2108 thee, what he hath prepared H6213 for him that waiteth H2442 for him.
5. जिनको अच्छे काम करने में रस आता है, तू उन लोगों के साथ है।
वे लोग तेरे जीवन की रीति को याद करते हैं।
पर देखो, बीते दिनों में हमने तेरे विरूद्ध पाप किये हैं।
इसलिये तू हमसे क्रोधित हो गया था।
अब भला कैसे हमारी रक्षा होगी
5. Thou meetest H6293 H853 him that rejoiceth H7797 and worketh H6213 righteousness H6664 , those that remember H2142 thee in thy ways H1870 : behold H2005 , thou H859 art wroth H7107 ; for we have sinned H2398 : in those is continuance H5769 , and we shall be saved H3467 .
6. हम सभी पाप से मैले हैं।
हमारी सब नेकी पुराने गन्दे कपड़ों सी है।
हम सूखे मुरझाये पत्तों से हैं।
हमारे पापों ने हमें आँधी सा उड़ाया है।
6. But we are H1961 all H3605 as an unclean H2931 thing , and all H3605 our righteousnesses H6666 are as filthy H5708 rags H899 ; and we all H3605 do fade H5034 as a leaf H5929 ; and our iniquities H5771 , like the wind H7307 , have taken us away H5375 .
7. हम तेरी उपासना नहीं करते हैं। हम को तेरे नाम में विश्वास नहीं है।
हम में से कोई तेरा अनुसरण करने को उत्साही नहीं है।
इसलिये तूने हमसे मुख मोड़ लिया है।
क्योंकि हम पाप से भरे हैं इसलिये तेरे सामने हम असमर्थ हैं।
7. And there is none H369 that calleth H7121 upon thy name H8034 , that stirreth up himself H5782 to take hold H2388 of thee: for H3588 thou hast hid H5641 thy face H6440 from H4480 us , and hast consumed H4127 us, because H3027 of our iniquities H5771 .
8. किन्तु यहोवा, तू हमारा पिता है।
हम मिट्टी के लौंदे हैं और तू कुम्हार है।
तेरे ही हाथों ने हम सबको रचा है।
8. But now H6258 , O LORD H3068 , thou H859 art our father H1 ; we H587 are the clay H2563 , and thou H859 our potter H3335 ; and we all H3605 are the work H4639 of thy hand H3027 .
9. हे यहोवा, तू हमसे कुपित मत बना रह!
तू हमारे पापों को सदा ही याद मत रख!
कृपा करके तू हमारी ओर देख! हम तेरे ही लोग हैं।
9. Be not wroth H7107 H408 very sore H5704 H3966 , O LORD H3068 , neither H408 remember H2142 iniquity H5771 forever H5703 : behold H2005 , see H5027 , we beseech thee H4994 , we are all H3605 thy people H5971 .
10. तेरी पवित्र नगरियाँ उजड़ी हुई हैं।
आज वे नगरियाँ ऐसी हो गई हैं जैसे रेगिस्तान हों।
सिय्योन रेगिस्तान हो गया है! यरूशलेम ढह गया है!
10. Thy holy H6944 cities H5892 are H1961 a wilderness H4057 , Zion H6726 is H1961 a wilderness H4057 , Jerusalem H3389 a desolation H8077 .
11. हमारा पवित्र मन्दिर आग से भस्म हुआ है।
वह मन्दिर हमारे लिये बहुत ही महान था।
हमारे पूर्वज वहाँ तेरी उपासना करते थे।
वे सभी उत्तम वस्तु जिनके हम स्वामी थे, अब बर्बाद हो गई हैं।
11. Our holy H6944 and our beautiful H8597 house H1004 , where H834 our fathers H1 praised H1984 thee, is H1961 burned up H8316 with fire H784 : and all H3605 our pleasant things H4261 are H1961 laid waste H2723 .
12. क्या ये वस्तुएँ सदैव तुझे अपना प्रेम हम पर प्रकट करने से दूर रखेंगी
क्या तू कभी कुछ नहीं कहेगा क्या तू ऐसे ही चुप रह जायेगा
क्या तू सदा हम को दण्ड देता रहेगा PE
12. Wilt thou refrain thyself H662 for H5921 these H428 things , O LORD H3068 ? wilt thou hold thy peace H2814 , and afflict H6031 us very sore H5704 H3966 ?
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×